महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहीं घटनाएं को लेकर भाजपा ने शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध किया
जालौर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अल्का मूदडा के निर्देशानुसार एवं महिला मोर्चा जालोर जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी के नेतृत्व में 15 अक्टूबर को राजस्थान की गहलोत सरकार के राज में महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही बलात्कारी व दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है ।लेकिन राज्य सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने ओर नवरात्रि के पावन पर्व पर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा जो की कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष भी हैं जिसने बहुत ही शर्मनाक बयान दिया है जिससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुँची है। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी ने बताया कि गहलोत राज में रावण रूपी सरकार के नुमाइदे डोटासरा का प्रदेश की महिलाएं विरोध कर रही है इसलिए डोटासरा को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए ओर गहलोत सरकार को डोटासरा को पद से हटाना भी चाहिए । इस 15 अक्टूबर को जिला कलेक्टर कार्यालय के आगें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जालोर द्वारा डोटासरा का पुतला जलाया जा रहा है । आज प्रदेश की महिलाएं दशहरे के दिन रावण रूप के दिन में डोटासरा का विरोध करती है ओर पुतला दहन किया गया है ।महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने बताया कि डोटासरा को बिना सोचे समझे कोई शब्द नहीं निकालना चाहिए ओर डोटासरा को समझना चाहिए कि बालक की प्रथम पाठशाला उसकी माँ होती है ओर वो भी महिला होती है डोटासरा को अपनी माँ बहन बेटी की भी इज्जत करना नही आता होगा इसलिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, जिला महामंत्री अंजना सोलंकी, जिला मंत्री गायत्री गौड़ जिला, जिला आईटी सैल प्रभारी पुजा राव, जिला कार्यकारिणी सदस्य आशी देवी, सभापति गोविन्द टाँक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिहं सिसोदिया,विमला विश्नोई, शैल कुवँर, शौभाग्वन्ती देवी,दीपिका, नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, नगर महामंत्री रतन सुथार, पार्षद दिनेश बारोट,भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिलीप भट्ट, ओटाराम माली,अमृतलाल गर्ग सहित कई महिला मोर्चा की कार्यकता उपस्थित रही ।
Tags
jalore