नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
केरु/जोधपूर
नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया कार्यक्रम सयोंजक देवी सिंह सिसोदिया दईकड़ा ने बताया की सालवा गांव में स्थित शहीद स्मारक पर आजादी के 75 वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में भाजयुमो दक्षिण जिलाअध्य्क्ष अरविंद बर्रा व जिला सयोंजक जीवराज सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शहीदों का माल्यापर्ण कर उनके चरणों मे पुष्प अर्पित किए जिला प्रभारी महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने भारत माता की जय देश के शहीद अमर रहे वन्देमातरम के साथ अपने उद्बोधन में कहा कि देश मे आज हम सब सुरक्षित जीवन जी रहे है तो उसके पीछे सीमा पर तैनात जवानों के बदौलत है ये दिन रात देश की सुरक्षा में तैनात रहते है ओर समय आने पर ये देश की सुरक्षा में अपनी जान तक दे देते है देश मे भारतीय जनता पार्टी देश की पहली पार्टी है जो देश में शहीदों का व स्वतन्त्र सेनानियो का सम्मान समय समय पर करती है आज उसी कड़ी में आजादी के पचहत्तरवी वर्षगाठ पर सालवा में शहीद पाबूराम थोरी शहीद,निम्बाराम डूडी व शहीद शिवजीराम थोरी के परिजनों का सम्मान माल्यायपर्ण व स्मृति चिन्ह देकर किया गया इस दौरान शहीद परिजन गोरधन डूडी, धन्नाराम थोरी, मदन थोरी भाजपा जिला मंत्री कालूसिंह भाटी भल्लाराम चौधरी,मदरूप खोजा संजय सिंह राठौड़, रामरख बुड़िया, श्याम गोदारा,जगदीश लेगा,तेजाराम वैष्णव,सोनाराम थोरी पुखराज कस्वा बिरम राम जवर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं