हिंगोला में एक शाम गौ माता के नाम' भजन संध्या आज
मरूधर आईना/बम्बोर
कोरना । कस्बे के निकटवर्ती हिंगोला में मंगलवार 19 अक्टूबर काे एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आयोजित होगी। एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन मंगलवार रात्रि 8 बजे श्री सती माता गौशाला में समस्त ग्रामवासी व गाै भक्तों द्वारा रखी गई है। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं। इसमें गायक कलाकार डाँ . ओम मुडेल, मुकेश वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।गौ सेवा समिति ट्रस्ट के संरक्षक पं . ओम प्रकाश राणेजा . गौ भक्त जितेंद्र सिंह राजगुरु ने बताया कि इस भजन संध्या को लेकर गो भक्तों के द्वारा ,कोरना .आगोलाई . मंडली . गंगावास . मूल की ढाणी . बंबोर बालेसर .माडपुरा . बागावास . धवा,लुणावास कल्ला व खुर्द, परिहारों की ढाणी,राबिया,जानादेसर, झंवर डोली सहित विभिन्न जगह पर निमंत्रण देकर प्रसार किया।
Tags
bambore