नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया सम्मान
मरूधर आईना
जयपुर
जयपुर(निस):-जयपुर के आमेर में प्रजापति समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति का आमेर के पूर्व विधायक गंगा सहाय शर्मा ने प्रजापति विकास समिति दादर डूंगर पर उनके निवास स्थान पर जाकर साफा व माला पहनाकर बधाई दी , इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष कालूराम करोड़ीवाल, जय प्रकाश प्रजापति, जालसू सरपंच रमेश, रामपुरा सरपंच शैलेश बोरा, कानाराम प्रजापति, नेमीचंद प्रजापति एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaipur