मरूधर आईना
/कुचामन सिटी
पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की 98 वी जयंती पर राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन सीकर, पत्रकार समिति तहसील दांतरमगढ़, दैनिक दस्तक लाइव व सेव हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमति कमला देवी धूत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शेखावत धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रीराम शर्मा व के वी सोलंकी, डॉ मालीराम शर्मा, डॉ सुनिल धायल, डॉ किशन महरडा ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरव सिंह शेखावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया जिसमें बाबोसा के कामदार चिरंजीलाल जैन भी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामसिंह उमाड़ा, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, शेर सिंह शेखावत, खाचरियावास सी.एच.सी. प्रभारी डॉ सुनील धायल सहित अनेक गणमान्य लोग भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे। तुलसी ब्लड सेन्टर जयपुर ने 58 यूनिट रक्त का संग्रहण किया वही प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। इस दौरान राजस्थान वर्किंग मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन सीकर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष एनआर मनोहर, सचिव पिंटू भारतीय, राहुल मनोहर, कोषाध्यक्ष विष्णु तिवारी, पत्रकार रणवीर सोलंकी,पत्रकार रामकुमार सेन, पत्रकार अर्जुन राम मुंडोतिया, रामनिवास प्रजापति कुचामन सिटी, बाबूलाल हल्दुनिया, बीएल चक, सागर कुमावत, भोला राम कुमावत संदीप शर्मा, जीएल सांखला, कमल जैन, कुंदन खाचरियावास, राहुल मनोहर, विजय कुमार जैन, हिम्मत सिंह सोलंकी, महेश शर्मा, श्रवण नारोलिया सहित अनेक पत्रकार, समाजसेवी, भामाशाह व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Tags
Kuchaman