श्री मोमाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित
जालौर जिले के ग्राम बेतारणा के श्री धोनेरी वीर मोमाजी व उजैनी वीर मोमाजी के मंदिर में नव निर्मित श्री चांद्ररा माता व हिंगलाज माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इस दौरान मंदिर संयोजक ईश्वर सिंह परमार व आशीष सोलंकी ने बताया कि मंगलवार रात्रि 7 बजे से हवन प्रारंभ किया गया। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ग्रामवासियों ने पूजा- अर्चना की और बुधवार को श्री मोमाजी के मंदिर में घोड़ी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा। हवन पूजन आरती के बाद प्राण प्रतिष्ठा की विधि पूरी की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद श्री मोमाजी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए सुख शांति व समृद्धि की कामना की जाएंगी।
Tags
jalore