65 वी जिला स्तरीय खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिता 21 से 24 तक चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया



65 वी जिला स्तरीय खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिता 21 से 24 तक चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया

जालौर जिले में 65 वी जिला स्तरीय खेलकूद " क्रिकेट" प्रतियोगिता (17 वर्ष छात्र) 2021 दिनांक 21 से 24 तक  (चार दिवसीय) का भव्य सुभारम्भ नरसाणा ग्राम के राउमावि के प्रांगण में सुबह दस बजे हुआ । प्रतियोगिता में 10 टीमो के 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता नोक आउट के आधार पर रही । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे सरपंच दुर्गा कंवर वही विशिष्ट अतिथि के रूप में ठाकुर मनोहर सिंह,उप सरपंच जुंजाराम , प्रधानाचार्य किशनाराम ओडवाडा, सरदार सिंह चारण बिशनगढ़, संत कुमार  रायथल,सचिव कमल कांत दुपट्, उपस्थित रहे । अतिथियों का बहुमान माला एवं साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर  किया गया। सांकृतिक कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। ऑपनिग मैच सेंटपॉल जालोर व राउमावि खोखा के बीच खेला गया जिसमें मात्र दो ओवर में जीत का शिरमोर सेंटपॉल ने अपनी झोली में डाला भमाशाओ के रूप में जसवंतसिंह / नेंन सिंग बालावत ,रताराम/प्रेमा जी चौधरी, फुला राम/मुपराम जी प्रजापत,सांवला राम/ मुपाजी प्रजापत,कुंपाराम / मोटाजी चौधरी, पदमाराम/ जवान जी चौधरी, मांगू सिंह/तेज़ सिंह बालावत, रिड़मल सिंह/ मनोहर सिंह बालावत, तगाराम/ सोनाराम प्रजापत, भूरा राम / दरगजी चौधरी, चेलाराम/ मश्रराम चोधरी, तेजाराम/ मुपाजी,ने सहयोग दिया । मंच का संचालन नूर मोहम्मद ने किया,  अम्पायर की भूमिका ताहिर शंमा, असलम खान, रोशन लाल, प्रकाश सुजल, दिनेश पंवार,सुरेश कुमार, प्रियदर्शी, खेताराम, नूर मोहम्मद, सुरेश गुर्जर, शांतिलाल, आनंद कुमार,अनवर खान,ने निभाई।  इस मौके पर प्रधानाचार्य कमलकांत दुपट्, रामगोपाल मीणा, कैलाश चंद्र,माल सिंह,खिम सिंह, नंद किशोर,जितेंद्र यादव, उमराव खान, सुभ करण, रेहाना आशिफ़,राजश्री,रतन, दीना ,हीराराम, उमराव सिंह व ग्रामवासी,व विद्यालय के बालक बालिकाएँ उपस्थित रहे ।
और नया पुराने