पांचोंटा में प्रशासन गांवो के संग शिविर का हुआ आयोजन
पांचोंटा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, जलदाय, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग सहित 22 विभागों के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण हुआ। आहोर उपखंड के पांचोंटा गांव में उपखंड अधिकारी मासिगाराम जांगिड़, प्रधान संतोष कंवर, पीसीसी सदस्य ऊम सिंह चांदराई एवं आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम पटेल ने भी गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान में जाकर कार्य का अवलोकन किया। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि गुरूवार को आहोर उपखंड क्षेत्र के पांचोंटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आहोर प्रधान संतोष कंवर, कांग्रेस पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, कांग्रेस नेता ऊमसिंह चांदराई, सरपंच किरणा राणी मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मांगीलाल, तहसीलदार हीर सिंह चारण एवं नायब तहसीलदार पारसमल राठौड़ के स्वागत एवं माल्यापर्ण से कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा आवासीय पुश्तैनी कब्जा सुदा मकानों के 15 पटटे जारी किए एवं 10 लंबित रहें, शौचालय के 30 आवेदन, 60 ग्रामीणों के जॉब कार्ड के आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना में 250 आवेदन, जन्म-मृत्यु के 20 आवेदन, राजस्व विभाग के आरआई, पटवारी भंवर पुरी ने नामांतरण के 83 आवेदन, शुद्धिकरण के 36 आवेदन, खाता विभाजन प्रकरण के 3 आवेदन में लाभान्वित 22 जन रहें। वहीं राजस्व रिकार्ड प्रति 2 आवेदन का निस्तारण हुआ। वही चिकित्सा विभाग, एएनएम सुमन द्वारा बीपी शुगर के 39 मरीज एवं चिकित्सा परामर्श के 183 जन, पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. भुराराम सोफेला द्वारा 200 भेड़ बकरियों को दवाई वितरण, 19 पशुओं का मौके पर इलाज किया गया तथा दो केसीसी आवेदन भी प्राप्त हुए। इसी तरह बाल संरक्षण अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं वहीं श्रम विभाग के सूरज राठौड़ ने 9 शिकायत का निस्तारण, ई-श्रम योजना की 90 जनों को जानकारी प्रदान की। बिजली विभाग के एएन अशोक कुमार चंद्रप्रकाश मीणा, जेएन वर्षा यादव, लाइनमैन प्रवीण कुमार द्वारा 11 प्रपत्रों का निस्तारण किया गया। जिसमें 10 नई फाइल, तीन मीटर बदलने के आवेदन, एक लाइन शिफ्टिंग का आवेदन, एक तार शिफ्टिंग का आवेदन का निस्तारण किया। कृषि विभाग मयंक वेद एवं वरदाराम ने अलग-अलग योजनाओं के 46 आवेदनों, जलदाय विभाग द्वारा पेयजल के चार लीकेज, 3 क्लोरिनेशन का निस्तारण किया गया। इस मौके
ग्राम विकास अधिकारी विनिता मीणा रोजगार सहायक अमृत लाल गर्ग, उप सरपंच रूपाराम मीणा, वार्डपंच तारा कंवर, कालुराम देवासी, गुड़िया कुमारी, मीरा देवी, खेताराम, सुकीदेवी, जबरसिंह, दलपत सिंह, मगाराम, भीमाराम, समदर सिंह एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
Tags
pachota