विश्व आयोडीन अल्पता विकार के नियंत्रण दिवस 21 अक्टूबर 2021 को लेकर प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी


विश्व आयोडीन अल्पता विकार के  नियंत्रण दिवस 21 अक्टूबर 2021 को लेकर प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी 

जालोर  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से 21 अक्टूबर 2021 गुरुवार को विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियत्रंण दिवस मनाया गया। जिसके तहत प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को आयोडीन का उपभोग के फायदे एवं आयोडीन की कमी से होने वाले रोगो के बारे में आमजन को जागरूक किया  गया। जिले भर में विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस के उपलक्ष में जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो में गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को आयोडीन नमक के उपभोग के फायदे एवं आयोडीन की कमी से होने वाले रोगो के बारे में जागरूक किया गया। इसी संदर्भ मंे जिला मुख्यालय पर आयोडीन नमक के उपभोग के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्वेश्य से प्रचार वाहन के माध्यम से आॅडियों माईकिंग करवाई गई। प्रचार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर  डीपीएम चरण सिंह, डीपीओ अभिमन्यु सिंह, विरेन्द्रपाल सिंह, गोविंद सिंह मंडलावत, आयुमान सिंह, डा दीपक गोयल, सुशील माथुर, शंकर सुथार, इमरान बैग, विजेंद्र परमार, सुनील खत्री, जावेद खान, रविंद्र कुमार,  नारयणलाल, कृष्णपाल,  एवं कई जन मौजुद थे।

विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आमजन को किया आयोडीन नमक के प्रति जागरूक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल  ने बताया कि विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस के दौरान स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर एमबीआई कीट के माध्यम से नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच कर आमजन को शरीर में आयोडीन की उपयोगिता तथा आयोडीन के कमी से होने वाले रोगो  के बारे में जागरूक किया गया। डा. देवल ने बताया कि आयोडीन की कमी केवल बाहरी माध्यम से आयोडीन देकर ही पूरी की जा सकती है इसलिये हमेशा आयोडीन युक्त नमक का ही इस्तेमाल करें। आयोडीन युक्त नमक में आयोडीन की मात्रा कम से कम 15 पी.पी.एम तक जरूर होनी चाहिए। नमक में आयोडीन की जांच सभी सरकारी अस्पतालों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है।
और नया पुराने