राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया मौसमी बिमारी रोकथाम गतिविधियों का निरीक्षण


राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया मौसमी बिमारी रोकथाम गतिविधियों का निरीक्षण

जालोर  चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में मौसमी बिमारियों से संक्रमित मरीजों को निर्धारित मेडिकल प्रोटोकॉल अनुसार गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध करवाने एवं जिले में मौसमी बिमारियों के नियत्रंण हेतु की जा रही गतिविधियां तथा उचित रैफरल की प्रभावी निगरानी, पर्यवेक्षण, मुल्याकन हेतु राज्य स्तरीय द्वारा गठित टीम निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मौसमी बिमारियों से संक्रमित मरीजों को निर्धारित मेडिकल प्रोटोकॉल अनुसार गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध करवाने एवं जिले में मौसमी बिमारियों के नियत्रंण हेतु की जा रही गतिविधियां तथा उचित रैफरल की प्रभावी निगरानी, पर्यवेक्षण, मुल्याकन हेतु राज्य स्तरीय द्वारा गठित टीम निरीक्षण किया गया। राज्य स्तरीय द्वारा गठित टीम में डा. आलोक गुप्ता, प्रोफेसर मेडिसिन, एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, डा अफजल हकीम प्रोफेसर पीएसएम, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर एवं डा. प्रदिप चौधरी एसएनओ चाईल्ड हैल्थ जयपुर द्वारा मौसमी बिमारियों ग्रसित मरिजों को निर्धारित मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत उपचार दिये जाने संबधित दस्तावेजों को निरीक्षण किया गया, विभाग द्वारा किये जा रहे घर घर सर्वे की गुणवता का जायजा लिया, जिले में मौसमी बिमारियों हेतु आवश्यक दवाईयांे की उपलब्धता, मौसमी बिमारियों हेतु जांच उपकरण एवं रिजेन्ट्स की उपलब्धता। जिले मंे स्थापित ऑक्सीजन प्लांट , जिले में आईसीयु बेड्स की उपलब्धता आदि का निरीक्षण कर कार्यव्यवस्था का जायजा लिया।

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गयें। जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, प्रयोगशाला में जांच, उपकरण एवं आवश्यक रिजेन्ट्स की उपलब्धता, वार्ड्स, आईईसीयु, मौसमी बिमारियों से ग्रसित मरिजों को दिये जाने वाले उपचार संबधित दस्तावेज, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, कोविड स्वास्थ्य सहायक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे घर घर सर्वे, फोंगिग गतिविधि, एंटी लार्वा गतिविधि एवं मौसमी बिमारियों के रोकथाम हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही चिकित्सकों को मौसमी बिमारियों के उपचार प्रबंधन, गाईडलाईन अनुसार निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उपचार देने एवं अनावश्यक रैफरल न कर मौसमी बिमारियों का ईलाज करने संबधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा, मलेरिया निरीक्षक विजेन्द्र परमार मौजुद थे।
और नया पुराने