यारलीपुरा पुलिया पर कार पलटने से लगी आग, चालक सुरक्षित
मरूधर आईना
चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा एनएच 12 टोंक रोड शिवदासपुरा टोल प्लाजा के पास यारलीपुरा पुलिया पर कार में आग लग गई। जिसमें एसेंट कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, कार चालक मानसिंह राठौड़ ने बताया कि वह टोंक से जयपुर आ रहा था तभी यारलीपुरा पुलिया के पास अचानक कार के सामने गाय आ जाने से कार पलटी खा गई। जिससे एसेंट कार में अचानक आग लग गई, गनीमत रही कार सवार बाहर निकल गया और कार सवार के बिल्कुल चोट नहीं आई, मौके पर सूचना मिलते ही चाकसू से फायर बिग्रेड वाहन द्वारा हाईवे पर धू-धू कर जल रही कार की आग बुझाई गई।
Tags
chaksu