श्रीडूंगरगढ़ राजकीय हॉस्पिटल में डेंगू के उपचार के लिए प्रशासन करे उच्च स्तरीय व्यवस्था - डॉ विवेक माचरा



श्रीडूंगरगढ़ राजकीय हॉस्पिटल में डेंगू के उपचार के लिए प्रशासन करे उच्च स्तरीय व्यवस्था - डॉ विवेक माचरा 

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर(निस):-श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए और मरीजों के उपचार के  चिकित्सा विभाग को उच्च स्तरीय प्रबंधन शीघ्र करना चाहिए । अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि पृथक डेंगू वार्ड को शीघ्र शुरू किया जाए जिससे मरीजों को गैलरी में ना रखना पड़े। डॉ विवेक माचरा ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार जहां उच्च स्तरीय प्रबंधन और डेंगू रोकथाम के लिए दावे कर रही है वहीं श्रीडूंगरगढ़ की राजकीय हॉस्पिटल में सीबीसी जांच मशीन का खराब होना , मरीजों को गैलरी में रखना , हॉस्पिटल में फोगिंग ना किया जाना और डेंगू वार्ड का अभाव मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ है , जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook