एकता के बिना समाज का विकास सभव नहीं :- भूपेश मारु

एकता के बिना समाज का विकास सभव नहीं :- भूपेश मारु



नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया 

सिवाना :- कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के  अध्यक्ष व राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, भूपेश एक दिवसीय दौरे सिवाना पहुंचे! कस्बे के ,हनुमान मँन्दिर पुजारी अजय राज सैन के सानिध्य में समस्त सैन समाज द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ! प्रदेश अध्यक्ष भूपेश मारु ने परिवार सहीत जसोल स्थित राणीं भटीयाणीं माता  मंदिर व अजनेश्वर हनुमान दादा मंदिर में दर्शन कर देश में अमन चेन व खुशहाली की कामना की! पुजारी अजय राज सैन ने अँजनेश्वर हनुमान दादा की विधि विधान से पुजा अर्चना करवाई! प्रदेश अध्यक्ष मारू ने कहा कि उच्च तकनीकी संचार कम्प्यूटर शिक्षा, नैतिक संस्कार एवं सामाजिक एकता के बिना समाज का विकास संभव नहीं है।सामाजिक कुरीतियों को मिटाने से समाज उन्नति के शिखर की और बढ़ेगा।इस अवसर पर यूवा नेता व समाज सेवी कान्ती लाल सैन, विष्णु भाई दैय्या,देवराज सैन, जसराज सैन महेन्द्र सैन आदि मौजूद थें!
और नया पुराने