कोराना योद्धा को मिला सम्मान, एएनएम कमला हुई सम्मानित
byEk Aaina Bharat-
कोराना योद्धा को मिला सम्मान, एएनएम कमला हुई सम्मानित
भीनमाल ।
केन्द्र सरकार द्वारा भारतवर्ष में वैक्सीन लगाने का कार्य विश्व कीर्तिमान की ओर बढ रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है । उस उपलक्ष में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के मार्गदर्शन में तथा महन्त प्रेम भारती गजीपुरा के सानिध्य में गजीपुरा गाँव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम श्रीमती कमला का शाल ओढाकर सम्मान किया गया । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष छगनलाल राजपुरोहित, मंडल महामंत्री राव मदनसिंह कोडिटा, हिम्ताराम चौधरी, भंवर भारती गोस्वामी, तेजाराम चौधरी, माधाराम चौधरी, मफत भारती गोस्वामी, सोमाराम चौधरी, उमेशगिरी गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।