बोटियावास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया ।
मरुधर आईना
आहोर ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोटियावास में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। प्रधानाध्यापक उदय राज चारण ने बताया कि हरित राजस्थान पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा एक एक पौधा स्थानीय विद्यालय के प्रागंण में अलग अलग पौधरोपण किया। इस मौके पर शिक्षिका नितलेश कुमारी सोनी ने बताया कि पेड़ ही हमारे जीवन का आधार हैं । इस मौके पर प्रधानाध्यापक उदय राज चारण , शिक्षक अनिल कुमार,शिक्षिका नितलेश कुमारी सोनी , छात्राध्यापक रमेश कुमार टेलर, हितेश प्रजापत , दोला राम देवासी, छात्राध्यापिका आकांक्षा कंवर सहित विद्यालय के छात्र व छात्राएं मौजूद रहें।
Tags
ahore