मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए पशुओं के टिकाकरण किया।



मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए पशुओं के टिकाकरण किया।

370 पशुओं को किया टिकाकरण।

मरुधर आईना।

/चामू- क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोड़ता में पशुधन को बचाने के लिए पशु चिकित्सकों ने घर घर जाकर पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया है। पशुओं को पीपीआर बीमारी से बचाने के लिए यह टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिसमें पशु चिकित्सक सभी बचाव उपकरणों, सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए घर घर जा रहे हैं। पशुपालन विभाग ने पशु के पीपीआर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। पशु धन को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के बारे में पशु पालन विभाग में कार्यरत एलएसए विवेक विशनोई व महिपाल सिंह भाटी ने बताया कि मौसमी बीमारियों के बचाव के हेतू बीमारी का एक साथ टीकाकरण शुरू किया गया है। लोड़ता क्षेत्र में फिलहाल कोई भी पशु मौसमी बीमारी से ग्रषित नहीं है। टिकाकरण के संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस टिकाकरण के कारण गर्दन पर सूजन आना एवं मामूली बुखार आना एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे पशुपालकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। टिकाकरण करवाने के बाद पशुओं को छाया में रखना चाहिए। शाम के समय पशु को गुड़ और तेल की आवटी पिलाएं। इससे भी दूध कम नहीं होगा।  सोमवार को गांव लोड़ता में स्थित जगदम्बा के ओरण में लगभग 350 जानवरो को बीमारी से बचाने के लिए डॉक्टर गोविंद सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीकाकरण किया गया। समाजसेवी प्रवीण सिंह लोड़ता ने बताया की पूरी टीम ने सोशल डिस्टेंसिग की पालन करते हुए व मास्क लगा कर पशुओं के टिकाकरण करने में सहयोग किया टीम में देवी सिंह,रिड़मल सिंह,रेवत सिंह,सवाई सिंह,कृष्णपाल सिंह,हाथी सिंह,उगम राम,मूला राम,सुरजपाल सिंह,सहित अन्य ग्रामीण लोग शामिल रहे।



और नया पुराने