कामधेनु सेना के संगठन को मजबूत बनाने में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोलंकी की अहम भूमिका थी - राठौड़
सोलंकी की जयन्ती पर गोवंश को खिलाया गुड़ व हरा चारा उनके चित्रपट्ट पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मरुधर आईना / नागौर
नागौर। कामधेनु सेना के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सान्निध्यय में राष्ट्रीय कार्यालय में कामधेनु सेना की भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. प्रवीणा सोलंकी की जयन्ती पर उनके चित्र पट्ट पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि कामधेनु सेना संगठन की भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. प्रवीणा सोलंकी की गोमाता के प्रति श्रद्धा थी, वे गोसेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती थी, संगठन से जुड़कर गोहितार्थ सेवा के कार्य किये थे।
राठौड़ ने बताया - भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सोलंकी ने अपने जीवन को हमेशा गोरक्षार्थ, गोहितार्थ कार्य करते हुए कामधेनु सेना संगठन को मजबूत बनाने में एक अमूल्य योगदान दिया। जो हम सभी के लिए व संगठन के लिए प्रेरणादायक है।
इस दौरान झटेरा ग्राम में स्व. सोलंकी की गौसेवा उनके ऐतिहासिक कार्य को देखकर उनकी स्मृति में बनाई गई भव्य छतरी पर भी पुष्पमाला अर्पित की गई एवं गौशाला में गोवंश को गुड़ व हरा चारा खिलाया गया। इस मौके पर कामधेनु सेना के पदाधिकारी व स्थानीय गौ सैनिक मौजूद थे।
Tags
Nagor