भूति में भामाशाह कांतिलाल ने वितरण की छात्रों को नोटबुक
निकटवर्ती भूति ग्राम के राजकीय पार्वती देवी मिश्रीमल मेहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को स्थानीय ग्राम भूति के ही भामाशाह कांतिलाल पुत्र ओटाराम जाति माली ने विद्यालय में अध्ययनरत तीन सौ छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरण की। विद्यालय परिवार की ओर से वरिष्ठ अध्यापक वीसा राम मीणा ने भामाशाह कांति लाल माली का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर भामाशाह माली ने बताया कि शिक्षा आधुनिक युग में अति आवश्यक हैं। शिक्षा का बिना भविष्य अंधकारमय है। उन्होंने कहा कि कई बार कुछ बच्चे आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों वंश विद्यालय में अध्ययन नहीं कर पाते हैं। इसलिए कोई बालक किसी परिस्थिति वश शिक्षा से वंचित न हो, इसी उद्देश्य से उन्होंने छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरण कर अपना सहयोग दिया है। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से छोगाराम, वीसाराम, उगम दान रतनू, मोहनलाल कुमावत, महेंद्र सिंह, रमेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, जुगराज चौधरी, सकाराम मीणा, बाबू लाल पारंगी, चमनाबाई, ललिता गोस्वामी, कमलेश रावल, विजयपाल सिंह, कैलाश गुर्जर, मांगीलाल रावल आदि उपस्थित रहें एवं विद्यालय परिवार ने भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
bhuti