*शंखवाली में विधायक मद से सीसी रोड का शिलान्यास।*


*शंखवाली में विधायक मद से सीसी रोड का शिलान्यास।*

मरूधर आईना
आहोर।

आहोर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शंखवाली में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने स्थानीय विधायक विकास योजनांतर्गत कोष से  शंखवाली ग्राम में पानी की टंकी से गांव की ओर सीसी सड़क के निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सीसी सड़क का विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ सीसी सड़क का शिलान्यास किया गया, और साथ ही विधायक राजपुरोहित ने गांव की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई भी की, इस दौरान स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह राजपुरोहित, दलपतसिंह, भीखसिंह, बागूसिंह, अर्जुनसिंह, प्रेमसिंह, गोदावरी सुथार, शैतानसिंह, रामाराम, दीपाराम, दीपसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने