टूटी हुई सड़क बनने की खुशी से वार्डवासीयों में आई खुशी की लहर
मरूधर आईना
फुलेरा/
फुलेरा(निस):-कस्बे के वार्ड नंबर अठारह में वार्ड वासियों की पिछले काफी सालों से सड़क निर्माण की मांग आज पूरी हुई फुलेरा की शाकंभरी कॉलोनी मेन रोड पिछले काफी सालों से छतिग्रस्त थी, पिछले नगर पालिका बोर्ड में भी सड़क निर्माण का बजट प्रस्ताव पारित किया मगर राजनीतिक कारणों से इसका निर्माण नहीं किया गया वर्तमान पार्षद प्रेम आहूजा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मांग को पूरा करने की घोषणा की थी जिसे आज रोड निर्माण कर पूरा किया गया इस बार वार्ड वासियों द्वारा नगर पालिका चेयरमैन संगीता अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल, वार्ड पार्षद प्रेम आहूजा एवं पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन मनोज आहूजा का वार्डवासियों ने धन्यवाद व आभार प्रेषित किया।
Tags
fulera