फैशन


 

Breaking News

डिस्ट्रिक सेमीनार ऑफ न्यू मेम्बर ओरिएंटेशन - का आयोजन



डिस्ट्रिक सेमीनार ऑफ न्यू मेम्बर ओरिएंटेशन -  का आयोजन 

 जालोर  रोटरी क्लब जालोर द्वारा रोटरी क्लब में जुड़े नए सदस्यों  को रोटरी क्लब के बारे में जानकारी देने हेतु वेस्टर्न राजस्थान के क्लबों का एक  सेमिनार आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम की शुरुवात गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर की गई । रोटेरियन दयावती चारण ने ईश वंदना की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉन- 17 के एसिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन कांतिलाल मेहता, क्लासिफिकेशन कमेटी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन देवेंद्र ब्रह्मभट्ट का स्वागत कर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान किये । रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष तरुण सिद्धावत ने स्वागत भाषण दिया । रोटेरियन डॉ पवन ओझा ने सेमिनार में रोटरी क्लब के उद्देश्य, मार्गदर्शन, सिद्धान्त, फ़ॉर वे टेस्ट   सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी । वरिष्ठ रोटेरियन मोहन पाराशर ने रोटरी क्या हैं?, इसका इतिहास, आधार, विज़न , मिशन, रोटरी के प्रोजेक्ट के  साथ ही  देश से  पोलियो को हटाने मैं रोटरी का योगदान  व फंड समन्धित जानकरी विस्तार से बिंदु वाइज नए सदस्यों को दी । सेमिनार के मुख्य वक्ता देवेंद्र ब्रह्मभट्ट ने रोटरी के लाभ - सदस्यता के बारे में अपने विचार रखे । पूर्व प्रांत- पाल कानाराम परमार ने  रोटरी के शब्दकोश के बारे में विस्तार से बताया । रोटरी की जानकारी के लिए न्यू मेंबर्स के प्रश्नों के उत्तर सेमिनार मैं उपस्थित वक्ताओं ने दिए । सेमिनार में बाड़मेर ,बालोतरा, भीनमाल ,आहोर, रानीवाड़ा से आए क्लब के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्मृति सिंह प्रदान किए।  कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन सपना बजाज ने सेमिनार में उपस्थित सभी रोटेरियन मेम्बर का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच का संचालन रोटेरियन नूर मोहम्मद ने किया ।  इस मौके बाड़मेर क्लब के व बालोतरा क्लब के अध्यक्ष वही भीनमाल क्लब के व आहोर क्लब के सचिव साथ ही जालौर क्लब के सचिव नरेश देवड़ा,  पूर्व अध्यक्ष डूंगर सिंह मण्डलावत , एच पी मित्तल पाईप लाईन के  हजारिका जी , वरिष्ठ रोटेरियन राजेंद्र प्रजापत, एडवोकेट उत्तम गहलोत,संजय सुंदेशा, राजू चौधरी,नितिन सोलंकी, रोटेरिन रमज़ान खान, जिशान अली, पायल सिद्धावत, पदमा नागर, शेल्जा माथुर,महेंद्र सोलंकी, चेतना श्रीमाली,नीरा माथुर,उदाराम सुथार, विजय व्यास ,कुलदीप सुंदेशा,उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं