अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई के अध्यक्ष पद पर शर्मा और सचिव दुगावा बनें
जालोर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय की इकाई का गठन किया गय। कार्यक्रम की शुरूआत मां भारती, सरस्वती एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद कौ
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कौ
गई। कार्यक्रम में बिषय प्रवेश
सह नगर मंत्री गोपाल जोशी ने कराया। ईश्वर देवासी ने कहा की अभाषिप 1949 से लेकर आज तक पूरे देश भर मैं छात्र हित, समाज हित एवं देश हित के लिए संकल्पित है। साथ हो साथ छात्र छात्रा के मन में नेशन फर्स्ट ऐसी भावना जागृत हो यह काम विद्यार्थी परिषद करती है।
इसे लेकर राजकीय महाविद्यालय
इकाई का गठन किया गया। ईश्वर
देवासी ने राजकीय महाविद्यालय के इकाई कौ घोषणा करते हुए
अध्यक्ष पद पर विशाल शर्मा,उपाध्यक्ष पद पर सुरेश बुनकर, दशरथ राणा, निकिता सोनी , इकाई सचिव पद पर महेंद्र दुगावा, इकाई सह सचिव पद पर
जयसिंह चौहान, सहसचिव पद पर भारमल राव, महासचिव अरविंद सेन,सह महासचिव महेंद्र राणावत, छात्रा प्रमुख ज्योति कुमारी,सह छात्रा प्रमुख कविता कुमारी, एसएफडी संयोजक पद
पर जयंती चौधरी , सह
संयोजक पद पर भरत चौहान, एसएफएस संयोजक पद पर जगदीश दर्जी, सह संयोजक पद पर अरविंद कुमार साकरिया
, कला संयोजक पद पर शक्ति सिंह कारौला, आन्दोलन प्रधारी पद पर जितेंद्र राजगुरु वहाँ
महाविद्यालय कार्यकारिणी
सदस्य भगवान सिंह,जनक सिंह, श्रवण सिंह, महावीर सिंह कॉलेज
कार्यकारिणों सदस्य आदि कौ घोषणा कौ गई। इस अवसर पर प्रवीण वैष्णव, नरपत देवासी, जयंती, अमृत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
Tags
jalore