घर-घर दस्तक देकर खोज रहे है टीबी रोगी , एक्टीव केस फाईडिंग और डीबीटी अभियान के तहत किया जा रहा है सर्वे
जालोर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक्टीव केस फाईडिंग और डीबीटी अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर टीबी रोगी की खोज की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया की विभाग की और से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले भर में 2 सिंतबर से 1 नवम्बर तक एक्टिव केस फाईडिंग व डीबीटी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर व्यक्तियों की टी.बी. रोग की स्क्रिनिंग की जा रही है तथा टी.बी. रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही वह टीबी रोगी जो निक्षय पोषण योजना से वंचित है उनके आवश्यक दस्तावेजों को संकलन कर उन्हे निक्षय पोषण योजना से लभांवित किया जा रहा है। अभियान के दौरान अति संवेदनशील व वंचित क्षेत्रो गांव, ढाणियों, खनन क्षेत्र, कुपोषित वर्ग, कच्ची बस्तियां, स्लम एरिया आदि स्थानों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर एवं संभावित टीबी रोगी की बलगम की जांच हेतु नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर उसका उपचार शुरू किया जा रहा है।
जिला क्षय रोग अधिकारी असीम परिहार ने बताया की स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा सर्वे के दौरान टीबी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, लंबे समय से बुखार, लगातार वजन कम होना, बलगम में खुन आना आदि लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई देते है तो उन व्यक्तियों को चिन्हित कर संभावित क्षय रोगी मानते हुऐ उनके बलगम जांच, एक्सरे एवं अन्य आवश्यक जांच करवाई जायेगी। जांच के पश्चात यदि कोई व्यक्ति टीबी रोग से संक्रमित पाया जाता है तो डाट्स उपचार पद्वति के से उसका उपचार प्रारंभ कर दिया जायेगा।
प्रशासन गांवो के संग शिविर में भी आयोजित की जायेगी गतिविधियां।
डा. परिहार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टुबर 2021 से आयोजित किये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में भी टीबी रोग उन्मूलन संबधित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमंे टीबी रोग की स्क्रीनिंग, उचित परामर्श एवं निक्षय पोषण योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी। साथ ही योजना से वंचित पात्र क्षय रोगीयों के बैंक की सूचना का संकलन कर निक्षय पोषण योजना से लाभांवित किया जायेगा।
Tags
jalore