भूति में गांव के सार्वजनिक तालाब की चारदीवारी का कार्य प्रारंभ


भूति में गांव के सार्वजनिक तालाब की चारदीवारी का कार्य प्रारंभ


निकटवर्ती भूति ग्राम में गांव के सार्वजनिक तालाब की चारदीवारी का कार्य प्रारंभ किया गया। गांव के तालाब में हर साल मानसून के सत्र में पर्याप्त पानी की आवक होती हैं। लेकिन तालाब की निचली सतह पथरीली होने के कारण तालाब की पाल के निचले हिस्से से पानी का रिसाव होता है। इस साल कम बारिश होने से पानी की आवक ना के बराबर रही है। इसलिए जल संग्रहण के संकल्प के साथ गांव की सरपंच जशोदा देवासी ने जलसंकट से बचाव के तहत सार्वजनिक तालाब की चारदीवारी का संकल्प दोहराया। इसी के तहत जेसीबी के द्वारा तालाब की चारदीवारी की नींव की खुदाई की गई। जल्द ही नींव भराई के साथ चारदीवारी का काम प्रारंभ हो जाएगा। तालाब के पानी के रिसाव से जलसंकट की समस्या का सदा भय रहता है। क्योंकि भूति ग्राम में यही एकमात्र सार्वजनिक तालाब पेयजल का स्त्रोत हैं। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि लाखाराम देवासी, मोहनलाल, भीमाराम, नारायण लाल, नेमाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे‌। 
और नया पुराने