खुशबू राजपुरोहित ने मारी बाजी , 96% से उत्तीर्ण की परीक्षा


खुशबू राजपुरोहित ने मारी बाजी , 96% से उत्तीर्ण की परीक्षा

 मरुधरा  आईना भारत /  

पाली जिले के पुनाडीया  निवासी  उमेद सिंह राजपुरोहित की  बेटी खुशबू राजपुरोहित ने मुंबई के कॉलेज मणिबेन एमपी शाह वूमेंस कॉलेज आर्ट्स एंड कॉमर्स से पत्रकारिता में बीए की परीक्षा 96.70% से उत्तीर्ण की जिससे परिवार के साथ साथ पूरे राजपुरोहित समाज में खुशी की लहर हैं। आपको बता दें कि कि बचपन से   शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही है अपनी आवाज के माध्यम से सभी को प्रभावित किया है खुशबू पूर्व में अपने कई  बार  वीडियो भी जारी कर चुकी है  अपने वीडियो के माध्यम से बहुत सारे लोगों को जागृत करने का कार्य किया है खुशबू की इस उपलब्धि से समाज में खुशी की लहर है खुशबू ने  अपनी सफलता का    श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया
और नया पुराने

Column Right

Facebook