कंवला ग्राम पंचायत के माइंस मालिकों व कार्मिकों ने दिया धरना




कंवला ग्राम पंचायत के माइंस मालिकों व कार्मिकों ने दिया धरना


निकटवर्ती कंवला ग्राम पंचायत के माइंस मालिकों एवं कार्मिकों ने लगातार अघोषित बिजली कटौती के विरूद्ध जीएसएस उम्मेदपुर पर लगातार दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन  किया। माइंस मालिकों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से १४-१५ घंटो की बिजली कटौती हो रहीं हैं। इससे उनका व्यापार ठप हो रहा है। हजारों कार्मिक काम से बेघर हो रहें हैं। कंवला ग्राम पंचायत के आस-पास लगभग पचास के माइंसे हैं। लगातार अघोषित बिजली कटौती से परेशान माइंस मालिकों ने जीएसएस उम्मेदपुर पर जेईएन से वार्ता के दौरान बताया कि इस तरह बिजली कटौती से उन्हें माइंसे बंद करनी होगी। हम तब तक धरने से नहीं उठेंगे जब तक बिजली आपूर्ति नहीं हो जाती। भले ही हम मर जाए बिना बिजली आपूर्ति के हम उठेंगे नहीं। लगातार धरने के कारण हमारे कुछ श्रमिक भी मलेरिया की चपेट में आए हैं। इसका जिम्मेदार भी प्रशासन ही है। इस मौके पर डायमंड ग्रेनाइट माइंस के सुरेन्द्र देवड़ा, सच्चियाय मां ग्रेनाइट के पुखराज ओड़, सोनम ग्रेनाइट के महेश ढाका सहित सैकड़ों की तादाद में कार्मिक मौजूद रहें।

और नया पुराने