अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान सहित ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन




अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान सहित ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

मरूधर आईना। उम्मेदपुर

आहोर उपखंड क्षेत्र के उम्मेदपुर कस्बे से मेंं स्थित जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में शनिवार को  दर्जनों किसानों सहित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर जाजम बिछाकर धरने पर बैठकर जय किसान जय जवान के नारे लगाए   जाजम पर बैठकर किसान नारेबाजी करने  लगे  हमारी मांगे पुरी करे । धरनास्थल पर बैठे किसानों के जाजम पर पहुंचकर जालौर अधिशाषी अभियंता नारायणलाल सुथार , सहायक अभियंता अशोक कुमार, उम्मेदपुर कनिष्ठ अभियंता इन्द्रकुमार, कनिष्ठ अभियंता वैभव भाटी, कनिष्ठ अभियंता वर्षा यादव, उम्मेदपुर चौकी प्रभारी एएसआई होबाराम ने   किसानों से वार्ता की तब किसानों सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया की पिछले कई दिनों से  थ्री फेस सप्लाई पुरी छः घण्टे नहीं मिलने से फसलें जल रही है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उम्मेदपुर सब स्टेशन से जुड़े गांवों में पिछले कई दिनों से लगातार रात को अघोषित विधुत कटौती हो रही है जिससे रात के समय छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्गो सहित आमजन को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहित किसानों ने सहायक अभियंता कार्यालय में टेलीफोन सुविधा शुरू करवाने की मांग की। तब अधिशासी अभियंता नारायणलाल सुथार ने जल्द सब स्टेशन पर  मोबाइल नम्बर जारी करवाने को लेकर सहायक अभियंता अशोक कुमार से बात की   व विधुत कटौती के लिए  उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर किसान नेता उम्मेदसिंह मोरूआ, ग्रामरक्षक हिरसिह मोरूआ, ग्रामरक्षक हमीर सिंह पचानवा ने, गोविंदसिंह पचानवा,शैलसिह मोरूआ, रामसिंह मालपुरा, रामसिंह बेदाना, छतरसिंह मोरूआ, मांगीलाल मेघवाल  सहित दर्जनों ग्रामीण सहित किसान मौजूद थे ।
और नया पुराने