कंवला भुती माइनिंग एसोसिएशन ने सहायक अभियंता को बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
आहोर उपखंड क्षेत्र के उमेदपुर कस्बे में स्थित जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में शुक्रवार रात को कंवला भुती माइनिंग एसोसिएशन ने बिजली कटौती से परेशान होकर दिया धरना शुक्रवार रात को सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में ही धरने पर खाना बनाकर धरने पर ही सोए गए तब रात के समय सहायक अभियंता अशोक कुमार व कनिष्ठ अभियंता इन्द्र कुमार व उम्मेदपुर चौकी प्रभारी होबाराम ने खुब समझाइश की लेकिन माइनिंग एसोसिएशन ने कहा जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होती तब तक धरने पर ही बैठ रहे सुबह शनिवार को धरने पर अधिशासी अभियंता नारायणलाल सुथार पहुंचे को कंवला भुती माइनिंग एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि
हमारी माइसो की विद्युत लाइन ग्रामीण लाइन के साथ जोड़ रखी है जिसकी वजह से गांव में विधुत लाइन फॉल्ट होने की वजह से हमारे संपूर्ण इंडस्ट्रीज की लाइट काट दी जाती है। इसकी जानकारी हमने निगम के अधिकारियों को बार-बार देने के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर हमने आठ सितंबर को सांकेतिक धरना देकर इंडस्ट्रीज की लाइन गांव से अलग करने की मांग रखी थी। निगम के अधिकारियों ने हमें चार दिन का समय दिया था लेकिन आज महीने बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे हमें बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्रीज की लाइन गांव से अलग करने की मांग की तो अधिशाषी अभियंता नारायणलाल सुथार ने जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर उम्मेदपुर चौकी प्रभारी एएसआई होबाराम, सहायक अभियंता अशोक कुमार, कनिष्ठ अभियंता इन्द्रकुमार, कनिष्ठ अभियंता वैभव भाटी, कनिष्ठ अभियंता वर्षा यादव सहित कंवला भुती माइनिंग एसोसिएशन के सदस्य सहित मजदूर मौजूद थे।
Tags
ummedpur