जीनगर कर्मचारी संघ द्वारा कोरोना कर्मवीरों के जज्बे को मिला सम्मान



जीनगर कर्मचारी संघ द्वारा कोरोना कर्मवीरों के जज्बे को मिला सम्मान

129 कोराना वीर हुए सम्मानित 

भीनमाल  ।

स्थानीय विकास भवन में उपखंड प्रशासन के सानिध्य में जीनगर कर्मचारी संघ द्वारा कोरोना वीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग नगर पालिका, पंचायती राज विभाग एवं मीडिया क्षेत्र के कुल 129 कोरोना वीर कार्मिकों को अभिनंदन पत्र, मोमेंटो व उपहार देकर सम्मानित किया । जिन्होंने कोराना की रोक थाम हेतु लाॅक डाउन के समय में उत्कृष्ट कार्य किया । जिसमें सुपरवाइजर, बीएलओ, समाजसेवी, पत्रकार, भामाशाह एवं दानदाताओं सम्मिलित थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जवाहरराम चौधरी उपखंड अधिकारी, डॉ मिश्रीमल जांगिड़, प्रभारी राजकीय चिकित्सालय, डॉ दिनेश कुमार विश्नोई बीसीएमओ, खंगारसिंह सीबीईओ, आयुर्वेद चिकित्सक मुकेशकुमार परमार एवं लालाराम मीणा नायब तहसीलदार की गरिमा मय उपस्थिति रही । साथ ही  31 जीनगर कर्मचारी संघ के भामाशाह को भी सम्मानित किया गया ।
 इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कठिन काल में कार्मिकों ने आगे बढ़कर न केवल लोगों की मदद की, बल्कि वायरस से लड़ने का हौसला भी दिया। इन बहादुर योद्धाओं के साहस और संघर्ष की बदौलत ही जंग के बाद अब पूरा क्षेत्र कोरोना मुक्त हुआ  है। लेकिन अभी भी सावधानी बेहद जरूरी है। समारोह को डॉ मिश्रीमल जांगिड़ प्रभारी राजकीय चिकित्सालय, डॉ दिनेश जाम्भानी बीसीएमओ ने भी संबोधित किया। समारोह में मीडिया क्षेत्र के एक मात्र जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी को कोराना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह, उपहार एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । समारोह को सफल बनाने में जीनगर कर्मचारी संघ के अग्रणी सदस्य नाथूराम जीनगर का विशेष सहयोग रहा एवं इन्होंने ही पूरे कार्यक्रम का बीड़ा उठाया था । समारोह का मंच संचालन मीठालाल जांगिड ने किया। राजेन्द्रकुमार सोलंकी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।  कार्यक्रम में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, नाथूराम जीनगर, नरपतराम जीनगर,
दिनेशकुमार बालोत, नटवरलाल, राजकुमार बालोत, अशोककुमार, श्यामलाल बालोत, मुकेशकुमार, राजेंद्रकुमार, जयंतीलाल, भैराराम, नेमलाल, प्रेमप्रकाश, गोपालचंद, अर्जुनकुमार बालोत, उत्तमकुमार, कैलाश कुमावत, रमेशकुमार, भगवतलाल सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने