कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा ग्राम पंचायत खुडियाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम



कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा ग्राम पंचायत खुडियाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम

बालेसर /

बालेसर उपखंड क्षेत्र के खुडियाला में बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा वृक्षारोपण  कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं  करीब 1500 पौधों को लगाया गया जिसमें नीम, पीपल, निरंगुडी, वोगनवेलिया, शीशम,
कनेर, केवडा, मिठी बादाम, बाँस आदि अनेक प्रकार की किस्मों का
वृद्ध वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय
वृक्षारोपण जोधपुर के कुलपति डॉ. बी. आर. चौधरी, उपसरपंच प्रयागसिंह भाटी,प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह तँवर, पटवारी लोकेन्द्र सिंह, पंचायत सहायक
अचला राम बेगड, डॉ. ईश्वर सिंह निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ, महेन्द्रकुमार
नोडल अधिकारी गोदित गाँव खुडियाला, डॉ. एस. के. मुंड, डॉ. जीवाराम वर्मा
डॉ. मनोज कुमार, डॉ. जगदीश विश्नोई, डॉ. नेताजित सिंह, डॉ आर. सी. मीणा
कृषि महाविद्यालय जोधपुर, मौजूद भाऊ राम लीलावत, खेताराम देवासी,
वार्ड पंच बाबूसिंह, भंवरलाल गर्ग, पपा राम गंडेर, जितेन्द्र परिहार,
देवीदास वैष्णव, नारायण दास वैष्णव, कृषि विश्वविद्यालय के छात्र
एवं स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने भी सहयोग किया ।
और नया पुराने