रोहट-जालौर व जालौर जसवंतपुरा बीओटी सडक के पुननिर्माण शीघ्र कराने की मांग को लेकर जिले के कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले।
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
जालोर जिले के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव पुखराज पाराशर, प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी भूराराम सिरवी, आहोर विधानसभा के प्रत्याशी
सवाराम पटेल, जालौर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी मंजू मेघवाल, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस सदस्य उमसिंह चांदराई, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सांखला, उप प्रधान अमृतलाल प्रजापत, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र जोशी, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी सहित अनेक प्रमुख लोग शामिल थे।मुख्यमंत्री को दिये गये प्रतिवेदन में रोहट-जालौर, जालौर जसंवतपुरा रेवदर बीओटी सडक का पुर्ननिर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की साथ ही जिले में चल रहे नर्मदा पेयजल परियोजना के कार्य शीघ्र पुरा करने, जवाई पुर्नभरण योजना को गति देने सहित बिजली आपूर्ति में सुधार करने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने सारी मांगो को ध्यान से सुनकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन सभी समस्याओं का समाधान जल्द करें।
मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्देश देकर पत्रावली तलब की और रोहट जालौर
बीओटी सडक का पुननिर्माण हेतु टोल कम्पनी के टोल फीस के संग्रहण में दी गई। छूट की ऐवज में रियायत अवधि में की गई 296 दिन की वृद्धि को निरस्त करने एवं उसकी क्षतिपूर्ति हेतु राशि 1208-84 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी है साथ ही।निर्देश दिया कि जल्द ही पुर्ननिर्माण कार्य शुरू किया जाये।
Tags
jalore