बिजली और पेयजल आपूर्ति समस्या से मिलेगा स्थाई निजात ।



बिजली और पेयजल आपूर्ति समस्या से  मिलेगा स्थाई निजात ।


विधायक डॉ मेघवाल ने छाजोली में विधुत सब स्टेशन का किया शिलान्यास ।

जायल - निकटवर्ती ग्राम छाजोली में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास विधायक डॉ मंजु देवी मेघवाल   द्वारा बुधवार को किया गया। 
विधायक डॉ मेघवाल ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की लम्बे समय से विधुत समस्याओ को लेकर  जीएसएस की मांग थी विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत होने से छाजोली सहित आसपास के गांवों को  विद्युत सम्बन्धित समस्या से ग्रामीण  ओर किसानो को  स्थाई समाधान मिलेगा । साथ  ही घर घर नल कनेक्शन का कार्य प्रारम्भ हो गया  जिससे पेयजल संकट की समस्या दूर होगी।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद सोनी,  सहायक अभियंता कृपाल सिंह,  कनिष्ठ सहायक अनिल चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि महावीर गोदारा,  उपप्रधान तिलोकराम रोज, उपखण्ड अधिकारी रविंद्र कुमार, विकास अधिकारी  ललित कुमार आदि मौजूद रहे। 
, ग्राम पंचायत सरपंच मोतीराम बिडियासर ने विधायक का आभार प्रकट किया तथा ग्राम छाजोली में राजकीय विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की तथा छाजोली से नूरियास रोड निर्माण कि मांग पर विधायक ने  आश्वासन दिया ओर ग्राम नूरियास में सामुदायिक भवन की स्वीकृति की घोषणा की गई। उपप्रधान तिलोक राम रोज ने विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार प्रकट किया ।

जायल - ग्राम छाजोली में विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करती विधायक डॉ मेघवाल।


और नया पुराने