बचपन में प्रवेश उत्सव पर दिखा उत्साह
नागौर - बचपन स्कूल लाडनूँ में आज से नवप्रवेश और शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। कोरोना की वजह से अब तक जहां वर्चुअल क्लासेज ही लग रही थी वहीं लम्बी अवधि पश्चात आज जब विद्यालय प्रारम्भ हुआ तो स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने शानदार उत्साह के साथ प्रवेश किया। शिक्षिकाओं ने भी डूडल्स और मन भावन सजावट कर बच्चों को और ज्यादा रोमांचित किया। संस्था प्रधान दिनेश धेडु ने बताया कि दो दिन पूर्व ही सभी अभिभावकों की मीटिंग कर के उन्हें कोविड नियमों की पूरी जानकारी दी गई है और सबसे सहमति लेने के पश्चात ही पूर्ण गाइडलाइंस का प्रयोग कर शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई है।
Tags
nagour