धायल का वन्य जीवों के प्रति स्नेह।


धायल का वन्य जीवों के प्रति स्नेह।

भोपालगढ़ तहसील के झालमलिया निवासी महेश धायल जो हर वक़्त जीवों के प्रति दया भाव रखने वाले सख्स हैं गौरतलब है कि अनेक बार यह जीवों कि जान बचा चुके है और श्वानों के शिकार हो चुके जीवों को सुपुर्द करना इनका दैनिक कार्य बन गया है शहीद अमृता देवी की तरह वृक्ष प्रेमी और वन्य जीवों के प्रति रक्षा करना ही अपने जीवन का ध्येय बनाया है वहीं यह विश्नोई समाज संस्थापक जांभोजी के उपदेश पर चलने वाले व्यक्ति है वहीं यह किसान यूनियन लोकशक्ति संघठन के सदस्य भी है वहीं विश्नोई समाज की संस्था के तहसील अध्यक्ष भी है
और नया पुराने