शरद पूर्णिमा के अवसर पर पार्श्वनाथ तीर्थ में किया वंदन- पूजन


शरद पूर्णिमा के अवसर पर पार्श्वनाथ तीर्थ में किया वंदन- पूजन



 राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर पार्श्वनाथ भगवान मंदिर तीर्थ यात्रा का लाभ लिया । ग्रुप के सदस्य मनोरमल श्रीश्रीमाल ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण प्रत्येक पूर्णिमा को पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर जाते है । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा करते हैं । 
ग्रुप के सदस्य माणकमल भंडारी ने बताया कि इस बार शरद पूर्णिमा के अवसर पर विशेष रूप से यात्रा में अधिक संख्या में यात्रियों ने लाभ लिया । बैगलूरू से ट्रेन द्वारा यात्री गण आदाणी गये तथा वहां से बसों द्वारा यात्री पेद् दतुम्बलम्  पंहुचे । वहां पर सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद उठाया । जिसमें युवा, जवान, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित थे । पूरे दिन भर वहां पर सभी लोगों ने प्रभु भक्ति का आनंद लिया । इस अवसर पर जेठमल नागोत्रा सोलंकी, जुगराज गांधी, नेमीचद, विक्रम, अशोक नाग, बाबुलाल सवाणी, रमेश क्षत्रीय, गिरीष कांकरीया, चम्पालाल,  कान्तीलाल, पंकजकुमार, कुमारपाल, बाबुलाल सोफाडीया, पुखराज, सुभाष सवानी, विकास, मांगीलाल सोपाडीया, हिराचंद, मदनलाल, संजय, विजयराज, भावेश, रमेश बालर, धेवरचंद सोफाडीया सहित कई गुरु भक्त उपस्थित रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook