जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ ।



 जिला स्तरीय हॉकी  प्रतियोगिता का शुभारंभ ।

जायल - कस्बे के  कल्पना चावला  इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा विभागीय 65वी जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विधालय प्रागण में आयोजित समारोह में ब्लॉक  शिक्षा अधिकारी गजाधर प्रसाद शर्मा,थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पूनिया, ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश कडवासरा ने ध्वज चढ़ाकर व खिलाड़ियों के खेल की शपथ दिला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । विधालय प्रागण में हुए समारोह की शुरूआत अतिथियों द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  की ओर खिलाड़ियों को को कहा कि मैचों में खेल का बेहतर प्रदर्शन करे। साथ ही खेल को खेल की भावना से खेल जीत की राह तय करने को कहा समारोह में शारिरिक शिक्षकों के निर्देशन में टीमो ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी गई। प्रतियोगिता में 45 से अधिक टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में संस्थान के एमडी कृपाराम ठोलिया व राजेन्द्र चौधरी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्दास ओर खाबड़ियाना के मध्य खेला गया जिसमें इन्दास की टीम विजेता रही।

यह रहे मौजूद।
 
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पीईईओ बीरबल सिंह ढाका,मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य  भूपेन्द्र कुमार,छाजोली सरपंच मोतीराम बिडियासर, राजोद सरपंच प्रतिनिधि मुकेश रेवाड़, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ प्रहलाद राम बांगड़ा,व्यापार मण्डल सचिव रामप्रसाद डिडेल,फरडोद सरपंच प्रतिनिधि रामकुंवार फरडोदा, तरनाऊ सरपंच प्रतिनिधि शैतानराम सांगवा,पंचायत समिति सदस्य हनुमानराम लोमरोड़,हरलाल डूकिया,राकेश शर्मा , आदि मौजूद रहे।

जायल - 65 वी  जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर  दीपप्रज्वलित करते अतिथि ओर खिलाड़ी ।


और नया पुराने