केरु जोधपुर
मरूधर आईना
किसान केसरी लौहपुरूष युगपुरुष स्वर्गीय श्रीरामसिंह बिश्नोई की पुण्य तिथि पर स्वर्गीय को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिश्नोई टाईगर फोर्स टीम के नेतृत्व मै 22 / 10 / 2021 शाम 5 बजे बिश्नोई छात्रावास पावटा बी रोङ जोधपुर स्थित श्रद्वाजंली कार्यक्रम रखा गया है।ओर सभी वन्यजीव एंव पर्यावरण प्रेमी महानुभवो को आंमत्रित किया गया है।कार्यक्रम मे कोरोनो कोविड महामारी को लेकर राज्य सरकार की गाईड लाईन की पालना के तहत साहब की स्मृति मै वन्यजीव एंव पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य करने वाले महानुभाओ का प्रशंसी पत्र देकर सम्मान किया जाएगा ।ये जानकारी हमे पर्यावरण प्रेमी बालाराम बेनिवाल ने दी
Tags
Jodhpur