डॉ. निशा टाक प्रतिष्ठित वुमन बॉटनेस्ट पुरस्कार से सम्मानित
जोधपुर
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में आयोजित 44 ऑल इंडिया बॉटनिकल कॉन्फ्रेंस में वुमन बॉटनेस्ट प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम राउंड में चयनित तीन कैंडिडेट्स को अपने शोध कार्य प्रस्तुत करने का मौक़ा दिया गया। इस कांफ्रेंस के अधिवेशन में दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को भारत वर्ष के विभिन्न भागों से आए हुए वनस्पति शास्त्र के शिक्षक, प्रख्यात वैज्ञानिक, शोध छात्रों के सामने खुले मंच पर एमबीएम ऑडिटोरियम में शोध पत्र वाचन व प्रश्न के उत्तर के आधार पर जेएनवीयू की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. निशा को उनके द्वारा किया गया अंतरराष्ट्रीय स्तर का शोध कार्य विशेषकर शुष्क क्षेत्रों में पाए जाने वाले नवीन नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवाणुओं की खोज एवं उसके जीनोम विश्लेषण के लिए IBC वुमन बॉटनेस्ट 2021 के पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
वनस्पति विज्ञान में सार्थक योगदान के आधार पर डॉ निशा टाक के नाम की घोषणा के साथ उनको ये पुरस्कार विश्वविख्यात वैज्ञानिक प्रो. के.आर. शिवन्ना (मुख्य अतिथी), प्रो. मनोहराचरी, प्रोफेसर डी के माहेश्वरी (प्रेसिडेंट), डॉ. टी.एस. राणा (वाइस प्रेसिडेंट), प्रो. पी सी त्रिवेदी (कुलपति, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय), एवं प्रो. सेशु लवानिया (सेक्रेटरी, IBC), द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. निशा टाक को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध वृत्ति एवं शोध परियोजनाओं के लिए चुना जा चुका है, इनका मूल शोध कार्य नाइट्रोजन स्थिरीकरण की वाले जीवाणुओं की खोज वह उनका आण्विक स्तर पर विश्लेषण करना है।
Tags
Jodhpur