ग्राम पंचायत बरला बासनी की विकास के मामले में लापरवाही
प्रशासन व ग्राम पंचायत बरला बासनी की लापरवाही से 5 सालों से खेल मैदान का विकास कार्य नही हुआ पूरा।
सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बस्सी नगर में ढाई बीघा जमीन में खेल मैदान बनाया हुआ है उसमें एक शिलालेख लगा हुआ है जिस पर ₹800000 की स्वीकृति है । जिसकी आरटीआई सूचना लगाकर नरेंद्र सिंह ने विभाग से जानकारी ली तो उसमें पता चला कि ₹800000 इस मैदान में निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत किए गए हैं ।लेकिन 28 मार्च 2017 को स्वीकृति होने के बावजूद आज दिनांक तक खेल मैदान में न तो पायदान बनाया न स्टेज रिंग बनी बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न तरीके से जो बनाने के लिए प्रस्तावित थी ।वह भी नहीं बने प्रशासन व ग्राम पंचायत बडला बासनी की भारी लापरवाही से यह कार्य नहीं हो पाया है इसे छोटे-छोटे बच्चे बच्चे खेल से वंचित हो रहे हैं इसकी दो बार स्वयं विभाग केंद्र सरकार और राज्य सरकार में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद उन्होंने दो बार स्वयं स्तर पर ग्रामीणों से मिलकर बबूल के वृक्ष कटवाए साथी अंदर छोटी छोटी झाड़ियों की साफ सफाई करवाई लेकिन प्रशासन व ग्राम पंचायत बरला बासनी की लापरवाही से 5 सालों से यह मैदान कचरे में तब्दील होकर धूल फाक रहा है जिसे छोटे-छोटे बच्चे वह बच्चियो को खेलने में काफी समस्याएं आ रही है इसमें एक जमीन पर शिलालेख लगा हुआ है जिसमें कार्य करवाना लिखावाया गया है लेकिन यहां पर ₹1 का भी इस मैदान में दीवार के अलावा कार्य नहीं हुआ है और इसमें ग्रामीणों में भयंकर भारी रोष है अगर प्रशासन ने आगामी अभियान में कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो ग्रामवासियों ने कहा की इसका ग्राम पंचायत व तहसील स्तर पर घेराव किया जाएगा
Tags
news