सागर एबीवीपी नगर इकाई के मंत्री मनोनीत



सागर एबीवीपी नगर इकाई के मंत्री मनोनीत

मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के डाक बंगले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मारवाड़ जंक्शन का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ। वर्ग मे नगर की नवीन कार्यकरणी की घोषणा जिला संयोजक करण शर्मा द्वारा की गई जिसमे खारची निवासी देवेन्द्र कुमार सागर को नगर मंत्री मनोनीत किया गया। सागर 2018 से विद्यार्थी परिषद के कार्यो में लगे हुए है व पूर्व में एसएफएस के जिला संयोजक,जिला सोशल मीडिया प्रमुख आदि दायत्वो का निर्वाह कर चुके हैं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook