हिरण शिकारियों की तुरन्त हो गिरफ्तारी - जिलाध्यक्ष
जिले में लगातार वन्य जीवों के साथ शिकारी कर रहे है
खिलवाड़, प्रशासन बना हुआ है मूक - रमेश बिश्नोई
मरुधर आईना /
नागौर। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के नागौर जिलाध्यक्ष रमेष बिष्नोई के नेतृत्व में आज रविवार को जम्भेष्वर मंदिर करणी कॉलोनी नागौर में एक विषेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष ने मेड़ता तहसील के थला की ढ़ाणी सरहद में शनिवार को अज्ञात षिकारियों द्वारा काले हिरण के शिकार मामले में रोश प्रकट करते हुए कहा की प्रशासन की लापरवाही के कारण आज प्रतिदिन सैकड़ो वन्यजीव काल के शिकार हो रहे है, क्योंकि जब वन्यजीवों का शिकार होता है तो प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कारवाई व ठोस कदम नहीं उठाने के कारण आज शिकारियों के होसलें बुलन्द है।
वन्यजीवों की हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ताकि प्रशासन के प्रति वन्यजीवं प्रेमी व आमजन का विश्वास बना रहे, आज प्रशासन सम्पूर्ण जिले में वन्यजीवों के प्रति मूक व अन्धा बना हुआ है, इसी कारण प्रतिदिन सैकड़ो वन्यजीव काल के शिकार हो रहे है, इसलिये प्रशासन से अपील करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहां वन्यजीवों के प्रति प्रशासन अपना सकारात्मक रवैया अपनायें अन्यथा मजबूर होकर विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा नागौर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए आन्दोलन भी कर सकते है, क्योकि जिले में लगातार वन्यजीवों के साथ शिकारी प्रतिदिन खिलवाड़ कर रहे है। जो हमें किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं है।
जिलाध्यक्ष ने कहा शिकारियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दें इस मौके पर अशोक ढ़ाका, दिनेश बिश्नोई, सुनिल बिश्नोई, राजाराम बिश्नोई, बाबुलाल बिश्नोई, राजेन्द्र बिश्नोई, दलीप डारा, मांगीलाल बिश्नोई, पूनमचन्द बिश्नोई, पूर्णमल बिश्नोई, सुखराम बिश्नोई, दीपेन्द्र बिश्नोई, रामचन्द्र जाणी, गोपाल पूनियां, सुरेन्द्र बिश्नोई, राजू बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, प्रकाश बिश्नोई, कैलाश बिश्नोई, अनिता बिश्नोई, सुमन बिश्नोई, शारदा बिश्नोई, मनीषा बिश्नोई, सुनिता बिश्नोई सहित दर्जनों वन्यजीव प्रेमी उपस्थित थें।
Tags
nagour