*दक्षिण भारत से जालौर के लिए ट्रेन शुरू करवाने के लिए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने दिया केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र।*
मरुधर आईना
आहोर,
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुमेरपुर ने मारवाड के सुमेरपुर का दौरा किया और लोगों से रूबरू हुए इस कार्यक्रम के दौरान सभी अथिति व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया उसके बाद आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने दक्षिण भारत में रह रहे यहां के प्रवासियों की समस्या को जाहिर किया और बताया कि जालौर व आस पास के क्षेत्र के लाखों प्रवासी दक्षिण भारत में व्यापार एवं रोजगार हेतु रहते है उनके आने जाने के लिए जालोर जिले में एक भी सुचारू रूप से ट्रेन की व्यवस्था नही है । इसीलिए दक्षिण भारत को जाने वाली ट्रेन शुरू करवाई जाए तथा ट्रेन 06312 कोंचुवेली से श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन को फालना रेलवे स्टेशन पर रुकवाने को लेकर समस्या से अवगत करवाया, जिससे मारवाड़ क्षेत्र के दक्षिणी भारत में व्यापार के लिए प्रवास करने वाले लोगों को हो रही आवागमन की समस्या का समाधान हो सके । इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमजी माथुर, सांसद पीपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल, पूर्व सांसद पुष्प जैन, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Tags
ahore