क्रिकेटर हीना राजपुरोहित का नेतरा के ग्रामीणों ने किया स्वागत

क्रिकेटर हीना  राजपुरोहित का  नेतरा के  ग्रामीणों ने किया स्वागत

 मरुधर आईना  / 


 सुमेरपुर  नेतरा गांव की बेटी हीना   राजपुरोहित का  कुछ दिन पूर्व राजस्थान महिला सीनियर क्रिकेट टीम में चयन हुआ था जिसमेंराजस्थान किक्रेट बोर्ड द्वारा भीलवाडा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाली जिले से महिला सीनीयर टीम से  क्रिकेट टीम में भाग लिया और  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा मैच खेल कर रविवार को गांव लौटी 
 रणजीतसिंह नेतरा ने बताया की भीलवाडा में आयोजित राज्य स्तरीय खेल मेंहीना  का शानदार प्रदर्शन रहा  और  हीना के नेतरा आने पर  राजपुरोहित का समस्त ग्रामवासियो की और माल्यार्पण तिलक लगाकर साफा पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ  भव्य स्वागत किया गया ।

छोटे से गांव से निकलकर राज्य स्तर तक  पहुंचने के कारण गांव के लोगों में खुशी का माहौल है
 पिता महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हीना  का बचपन से क्रिकेट से लगाव एवं उनका सपना है हीना  भारतीय टीम से खेले एवं गांव समाज एवं देश का नाम रोशन करे ।
स्वागत कार्यक्रम में उपंसरपच जगदीशसिंह, मांगुसिंह,नरपतसिंह,वार्डपंच सुरेशसिंह,भाई लोकेश, शेषमल,मनरुपसिंह,प्रभुसिंह,हिम्मतसिंह,ताराराम हिरागर ,केसरसिंह चतुर्भज जी,अनिल, जगदीश , नीतु ,नीलम,रेणुका,जयश्री ,प्रियका  कंचन सीता कंवर  जसोदा सहित  कई ग्रामीण उपस्थित रहे
और नया पुराने