पाली सिटी,
मरुधर आईना
एक अक्टूबर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान का आगाज आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर
सितंबर पाली सिटी,प्रशासन गांवों शनिवार से शुरू हो रहा है। जिसकी सफल क्रियान्विति के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि 2 अक्टूबर से राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान चलाने का निर्णय लिया जिसके माध्यम आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को राजस्व, पंचायतराज, सामाजिक न्याय अधिकारितों सहित 22 विभागों की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं पूर्ण कर वरिष्ठ अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। उन्होंने बताया कि जिले में तीन चरणों में 70 दिन तक चलने वाले इस अभियान में ग्राम स्तर, यूआईटी, नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं के लाभ विभागों में अटके कार्य, प्री-कैम्पों, प्राप्त परिवेदनाओं के साथ मौके पर प्राप्त समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आम आदमी की समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के साथ ही सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग से आने वाली समस्याओं का समयबद्ध तरीके के निस्तारण करेगें। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगे। जिनमें सभी विभागों से जुड़े कार्य ग्राम स्तर पर होंगे। इनमें पट्टे, बंटवारा, जमीन संबंधी विवाद, अतिक्रमण, आबादी भूमि विस्तार, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण, सड़क, पेयजल, बिजली संबंधी मामले, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, नामांतरकरण, जन औषधि, स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, पशु चिकित्सा, ई श्रमिक कार्ड, चिरंजीवी योजना, फसल बीमा, कृषि संबंधी कार्य, पेंशन योजना, पालनहार, खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र के नाम जोड़ने व अपात्र के हटाने, जन औषधि पौध वितरण सहित सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के आवेदन किए जाकर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में सभी स्थानीय निकाय में पट्टे वितरण, रूपांतरण, सड़कों के पेचवर्क, साफ सफाई, विभिन्न प्रमाण पत्र जारी करने, खांचा भूमि आवंटन, पेंशन, चिरंजीवी योजना, जन आधार कार्ड वितरण सहित 8 विभागों की योजनाओं में लाभ लेने के आवेदन लिए जाकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविरों में सरकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री वितरण, लाभांवित की सैल्फी फोटो के साथ-साथ शिविर के फोटों एवं वीडियों भी प्रेषित करे। शिविरों के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को शिविरों से जोड़कर उनको लाभांवित करने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 2 अक्टूबर, शनिवार को पाली पंचायत समिति के सोडावास ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार इसी दिन पंचायत समिति रोहट के खारड़ा, सुमेरपुर के चाणौद, बाली के मुण्डारा, देसूरी के देसूरी, रानी के रानीकलां, मारवाड़ जंक्शन के सवराड़, सोजत के अटपड़ा, जैतारण के फूलमान तथा पंचायत समिति रायपुर के रेलडा में शनिवार को शिविर आयोजित होंगे। 4 अक्टूबर को पंचायत समिति पाली के बाणियावास, रोहट के चोटिला, सुमेरपुर के गोगरा, बाली के बिसलपुर, देसूरी के मगरतलाब, रानी के सिवास, मारवाड़ जंक्शन के गादाणा, सोजत के रेपड़ावास, जैतारण के मोहराई तथा पंचायत समिति रायपुर के लिलम्बा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार सभी नगर निकाया मुख्यालय पर 2 अक्टूबर से वार्डवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर संबंधित ग्राम पंचायत में तिथिवार प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। शिविर के दौरान संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
Tags
pali