प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूर्ण बहिष्कार व पूर्ण असहयोग को लेकर ज्ञापन सौंपा



प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूर्ण बहिष्कार व पूर्ण असहयोग को लेकर ज्ञापन सौंपा


जालोर  2 अक्टूबर , 2021 से आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूर्ण बहिष्कार व पूर्ण असहयोग करते हुए ग्राम पंचायत की तरफ से इन शिविरों में कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं करवाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि मार्च, 2021 को हुए लिखित समझौते एवं मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं होने से सरपंच संघ द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार एवम पूर्ण असहयोग किया जाएगा । ज्ञापन में बताया की मार्च 2021 में आंदोलनरत सरपंच संघ के मांग पत्र पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशो की पालना में मुख्य सचिय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समझौता किया गया था । लिखित समझौते पर पंचायती राज विभाग द्वारा 6 माह तक कोई कार्यवाही नहीं करने से सरपंच संघ ने पुनः आंदोलन करने का निर्णय किया है ।  2 अक्टूबर , 2021 से आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूर्ण बहिष्कार व पूर्ण असहयोग करते हुए ग्राम पंचायत की तरफ से इन शिविरों में कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी । इसके उपरांत भी यदि सरकार द्वारा समझौते एवम् मांगपत्र पर लिखित आदेश जारी नहीं किए गए तो 10 अक्टूबर से प्रदेश के सरपंच पंचायत समिति मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे । अतः आपसे अंतिम अनुरोध है कि लिखित समझौते एवं सहमत्तियों पर आदेश प्रसारित करवाने का श्रम करें, अन्यथा सरपंच संघ द्वारा किए जा रहे आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं पंचायती राज विभाग की होगी । इस मौके पर गुड़िया कंवर सरपंच ग्राम पंचायत बादनवाडी, सायला ब्लॉक अध्यक्ष भवरसिंह बालावत, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह, राजेन्द्र बिबलसर, लष्मण ओड़वाडा, सोहन लाल गर्ग मांडवला, सत्यप्रकाश बागरा, हुकुमसिंह राठौड़ ग्राम पंचायत साफडा, जिले के कई सरपंच मौजूद रहे ।
और नया पुराने