गाँधी जयंती पर स्वछता का दिया संदेश


गाँधी जयंती पर स्वछता का दिया संदेश

मरूधर आईना
फुलेरा

फुलेरा(निस):-कस्बे मे 2 अक्टूबर पर गाँधी जयंती के उपलक्ष में वन्यजिव् व पर्यावरण संरक्षण मे कार्यरत संस्था डब्लू सी ओ  और रेलवे स्कॉउट गाइड व रेल्वे के श्याम सुंदर शर्मा ने रेलवे स्टेशन पर सफाई कि और प्लैटफॉर्म के आस पास उग रही कटीली झाड़ियों को साफ किया साथ ही रेल्वे स्टेशन फुलेरा के आस पास के क्षेत्र कि साफ सफाई कर स्वछता का संदेश दिया  डब्लू सी ओ टीम के सदस्य दिनेश यादव, शिवानी यादव, अखिल कुमावत, सोनू सैन, कार्तिक कुमावत व आयुषी यादव ने स्वछता अभियान मे सहयोग किया
और नया पुराने