महात्मा गांधी का जीवन दर्शन अनुपम : जिला न्यायाधीश
जालोर महात्मा गांधी महज एक मनुष्य का नाम नहीं, स्वयं एक दर्शन और संस्था है। ये विचार जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान ने रखे। वे कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी जयंती पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने विभिन्न विचारकों द्वारा महात्मा गांधी के संबंध में उदधृत की हुई पंक्तियां भी सुनाई।समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि आज का दिन आत्मचिंतन का दिन है। उन्होंने समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में निहित संदेशों को जीवन में उतारने की बात कही। जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी के पथ पर चलने की बात कही। पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन हमें प्रेरणा देता है। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति पर जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथदान, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में डिम्पल वैष्णव ने वैष्णव जन तो तेने कहिये, विक्रम पुरी ने रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति दी वहीं महात्मा गांधी अंग्रजी माध्यमिक विद्यालय, सेंट पॉल स्कूल एवं राबाउमावि प्रताप चौक जालोर की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा गांधी के जीवन दर्शन से सम्बन्धित बनाए गए वीडियो जिला प्रशासन जालोर के विभिन्न सोशल मीडिया हेंडल्स पर देखा जा सकता l इस अवसर पर विशिष्ट न्यायाधीश (एससी-एसटी) नरेन्द्र सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेन्द्र मीणा, जिला प्रमुख राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूण सोलंकी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नूर मोहम्मद ने किया।
Tags
jalore