पंचायत कार्यालय पर मनाई गांधी जयंती




पंचायत कार्यालय पर मनाई गांधी जयंती

मरूधर आईना
जोबनेर

जोबनेर(निस):-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जोरपुरा जोबनेर के पंचायत कार्यालय पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और वृक्षारोपण कार्यक्रम किया. इस अवसर पर सरपंच गौरा देवी कुमावत, पंचायत सहायक सचिव नवरत्न वर्मा, वार्ड पंच गिरधारी मामोडीया समाजसेवी आनंदी लाल कुमावत ,पंचायत सहायक सुनील शर्मा,शैतान सिंह ,शकुंतला देवी राकेश सहित कई अन्य उपस्थित थे
और नया पुराने