जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत
जालोर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषकों व आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2021 की शुरूआत हुई। 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती को जिले में प्रशासन गांवों के अभियान की शुरूआत भागली सिंधलान, घाणा, ओटवाला, भागलभीम, मोरसीम, आजोदर व होथीगांव में हुई। वहीं शिविरों में ''मैं खुश हूं मेरा काम हुआ'' लिखे सेल्फी पॉइंट्स पर लाभार्थियों ने खूब सेल्फी खिंचवाई तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा वितरित किये जा रहे जन घोषणा पत्र, सूजस एवं फ्लैगशिप योजनाओं के फोल्डर प्राप्त करके राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी ली। इस अभियान में राजस्व,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, जलदाय, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम विभाग, सहित 22 विभागों के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण हो सकेगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि शनिवार को भागली सिंधलान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में पहुंची वहां उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं आने वाले कृषकों व आमजन से संवाद करके उपस्थित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शिविर में पहुंची मादलपुरा निवासी कुपी देवी की पेंशन स्वीकृति, पालनहार योजना से संबंधित लाभ दिलवाने एवं ट्राई साईकिल के लिए आवेदन पत्र भरवाया। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि कुपी देवी को सोमवार को ट्राई साईकिल उपलब्ध करवा दी जायेगी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
Tags
jalore