गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई




गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर(निस):-जयपुर में लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी  की जयंती पर सालासर वाटिका विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाए गए। 
इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष राज शर्मा,उम्मेद सिंह,महावीर पौदार,बसंत कुमार शर्मा,ललित शर्मा,सुजीत सिंह,कुंदन सिंह,रिधम् चौधरी,इशिता,उदिति सिंह,विशाल शर्मा,यश शर्मा,मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे। 
समिति अध्यक्ष ने बताया कि हमें पौधे लगाने चाहिए। पौधे हमें फल,छाया,हरियाली और प्राणवायु देते हैं। पेड़ों से भूमि उपजाऊ होती हैं भुजल नीचे नहीं जाता है ग्लोबल वार्मिंग कम होता है।
और नया पुराने